Main wahi hu jisse tum pyar kiya krte the,
Din me so so bar naam liya karte the,
Aaj kya baat hai kyu mujhse khafa bethe ho,
Kya kisi or ko dildar apna baithe ho,
Faasle itne toh pahle na hua karte the,
Main wahi hu jisse tum pyar kiya karte the.
मैं वही हु जिससे तुम प्यार किया करते थे ,
दिन में सो सो बार नाम लिया करते थे ,
आज क्या बात है क्यों मुझसे खफा बैठे हो ,
क्या किसी और को दिलदार अपना बैठे हो ,
फासले इतने तोह पहले ना हुआ करते थे ,
मैं वही हु जिससे तुम प्यार किया करते थे .
0 Comments