Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमबीबीएस के स्टूडेंट अपनी पहली शरीर रचना विज्ञान (Anatomy) की क्लास में थे ।

एमबीबीएस के स्टूडेंट अपनी पहली शरीर रचना विज्ञान (Anatomy) की क्लास में थे ।
वे सब सर्जरी टेबल के चारों खडे थे ! टेबल पर एक मृत कुत्ते का शरीर अच्छी हालत में पड़ा हुआ था ।
उनके प्रोफेसर ने अपनी एक ऊंगली कुत्ते की नाक में डाली और अपने मुंह में डालकर चखा ।
उसके बाद सभी स्टूडेंट्स को भी ऐसा ही करने को कहा ।
पहले तो स्टूडेंट झिझके पर इसे जरुरी समझकर कुछ मिनट बाद एक ने शुरु किया तो सभी ने एक एक करके अपनी ऊंगली कुत्ते की नाक में डाली और चखा ।
जब सारे चख चुके तो प्रोफेसर ने उन सबकी तरफ देखकर कहा : "सब से महत्वपूर्ण बात है Observation यानी ध्यान पूर्वक देखना ! मैंने कुत्ते की नाक में अपनी बीच वाली ऊंगली डाली थी पर चखा पहली वाली ऊंगली को था ।
तो आज आपने सीखा की किसी भी बात पे अपना सम्पूर्ण ध्यान कैसे देना है !
सारे स्टूडेंट मन ही मन चिल्ला उठे : ;-> ;-> हरामखोर ! कमीना !! साला कुत्ता !!!

Post a Comment

0 Comments