Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Pagal Babu interview


बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस के लिए चेयरमैन की जॉब
लिए एक इंटरव्यू रखा... इंटरव्यू के लिए 5000 लोग एक बड़े होल में इकट्ठा हुए...
इन सब में एक कैंडिडेट गोरखपुर, यूपी से भी थे... नाम था ‘पागल बाबू’
-> बिल गेट्स: इंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया... जो लोग java नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं (ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
- ‘पागल बाबू’ ने मन में सोचा, “मुझे कौन- सा ससुरी java आती है... लेकिन
रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”
-> बिल गेट्स: जिन लोगों को 100 लोगों से बड़ी टीम को मैनेज करने का तजुर्बा नहीं हैं, वो जा सकते हैं... (ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
- ‘पागल बाबू’ ने मन में सोचा, “मैंने तो ससुरी भैंस भी एक साथ 3 से ज्यादा नहीं चराई... ये 100 लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर रहा है... लेकिन रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”
-> बिल गेट्स: जिन लोगों के पास मैनेजमेंट का डिप्लोमा नहीं है, वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
- ‘पागल बाबू’ ने मन में सोचा, “मैंने तो 8वी क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया था...
ये ससुरा डिप्लोमा की बात कर रहा है... ... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे- आगे क्या होता है...”
-> सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा: जो लोग जापानी भाषा में बात नहीं कर सकते, वो जा सकते हैं... (ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
- ‘पागल बाबू’ ने मन में सोचा, “मुझे तो जापानी भाषा का एक शब्द भी नहीं आता... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है...”
अब ‘पागल बाबू’ ने पाया की वो खुद और सिर्फ़ एक ही और candidate इंटरव्यू के लिए बचे हैं... बाकी सब जा चुके थे...
बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा, “जैसा की आप देख सकते हैं
कि अब सिर्फ़ आप दोनों ही हैं candidate बचे हैं जो जापानी भाषा जानते हैं... में
चाहूँगा कि आप दोनों आपस में जापानी में बात करके दिखाएँ”
‘पागल बाबू’ धीरे से दूसरे candidate से बोला,
“कौन जिला घर पड़ी हो..??”
दूसरे ने जवाब दिया,
“छपरा... ...और तोहार?”
-----------------
पागल बाबू एंड भोजपुरिया रोक्ड , बिलगेट्स शॉक्ड

Post a Comment

0 Comments