Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Saala naha ke galti kardi


पति : बड़ी गर्मी है ठन्डे ठन्डे पानी से
नहाया जाये.. (सीटी बजाते हुए बाथरूम में
घुसा )
नहाने के बाद : अरे सुनो ज़रा तौलिया देना.
पत्नी (चिल्ला के ) : हमेशा बिना तौलिये के
नहाने जाते हो .
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दू .
चड्डी बनियान भी धो के नल पे टांग देते
हो वो भी मैं ही उठाऊ .
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते.
फिर दुसरे चड्डी बनियान के लिए भी मुझे बुलाओगे
कल बाल्टी भी खली छोड़ दी थी तुमने. जब
बहार निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान
बना दोगे. फिर उसपे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह
गन्दी हो जाएगी. एक बार नौकरानी उसपे
फिसल गयी थी फिर ३ दिन तक नहीं आई...
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के...

पति (मन में सोचते हुए ) : साला नहा के गलती कर दी


Post a Comment

0 Comments