=> क्या है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू नामक बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है।
यह एक प्रकार का सांस संबंधी संक्रमण है
हाल ही में, इस बीमारी ने भारत में भी दस्तक दे दी है।
जो इन्फ्लूएंजा ए वायरस के कारण होता है।
स्वाइन फ्लू का वायरस बहुत संक्रामक है।
इस प्रकार का वायरस अधिकतर सुअर में पाया जाता है
यह एक इनसान से दूसरे इनसान के बीच बहुत तेजी से फैलता है।
=> स्वाइन फ्लू के लक्षण:
* बुखार या बड़ा हुआ तापमान
* अत्याधिक थकान
* गले का पकना
* सिरदर्द
* ठण्ड लगना या नाक निरंतर बहना
* गले में खराश
* कफ
* सास लेने में तकलीफ
* बूख कम लगना
* मांसपेशियों में बे हद दर्द
* पेट ख़राब होना जैसे की उलटी या दस्त
=> कैसे फैलता है: :
यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में आने से फैलता है।
इस बीमारी के मरीज के सैलाइवा में भी वायरस होते हैं।
अगर वह थूकता या छींकता है तो भी संक्रमण फैल जाता है।
=> बच्चों में स्वाइन फ्लू के लक्षण:
सांस लेने में परेशानी,
पानी न पीने की आदत,
त्वचा का झुलसना आदि बच्चों में स्वाइन फ्लू होने के लक्षण हैं।
=> संक्रमित होने पर क्या करें.
अगर आपको लगता है कि आपको स्वाइन फ्लू हो गया है
तो डॉक्टर से सम्पर्क करें। काम पर जाने से बचें। उचित परामर्श लें।
0 Comments