Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जैसे ही भय आपके करीब आये - Chanakya


1. जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
2. किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.
3. जब तक आपका शरीर स्वस्थ्य और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है,अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये;
जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे?
4. कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
5. सर्प , नृप , शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे , दूसरों के कुत्तों , और एक मूर्ख: इन सातों को नीद से
नहीं उठाना चाहिए.

Post a Comment

0 Comments