Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक ही कॉलोनी में

एक ही कॉलोनी में रहने वाली सात
स्त्रियों में झगडा हो गया
झगडा इस सीमा तक बढा कि मामला
अदालत तक जा पहुंचा।
.
जब मुकदमें में आवाज लगी तब सबने जज के
सामने भीड लगा ली,
और अपनी-अपनी बात पहले कहने के लिए
चिल्लाने लगीं।
.
कुछ क्षणों के लिए जज भी बौखला गया।
स्त्रियों की तूं -तूं मैं- मैं वहां मचती रही।
आर्डर-आर्डर !
जज ने हथौडा कई मेज पर मारा।
जब शांति हो गई, तब जज ने कहा -:
"सबसे पहले, सबसे अधिक उम्र की स्त्री
अपनी बात सुनाये।"
.
.
और मुकद्दमा वही समाप्त हो गया!

Post a Comment

0 Comments