Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जापान की एक साबुन

जापान की एक साबुन की फैक्ट्री में एक बार गलती से साबुन के पैकेट में साबुन नहीं डाला . . जा सका और वो खाली पैकेट ही मार्किट में पहुँच गया . . जिसे कंपनी को मुआवजा अदा करके ग्राहक से वापस लेना पड़ा... . . ऐसी गलती दुबारा न हो इसलिए कंपनी में 60,00,000 रुपये खर्च करके एक्सरे और स्कैन करने की मशीन लगवाई ताकि हर साबुन के पैकेट की जाँच हो सके की उसमे साबुन की टिकिया है या ख़ाली है... . . यही गलती एक बार हिंदुस्तान की एक साबुन फैक्ट्री में भी हो गयी... . . दुबारा ऐसी गलती न हो इसलिए फैक्ट्री के मालिक ने पैकिंग लाइन के आखिर में एक बड़ा सा 6000 रु का पंखा लगा दिया जिससे पैकेट खाली होने पर उड़ जाता और भरा होने पर आगे फाइनल पैकिंग को चला जाता... . . साला हिंदुस्तानी जुगाड़मेन्ट के आगे अच्छे अच्छे देशों की टेक्नोलॉजी फेल है... ये हमारा देश जैसा भी है हमे अपनी जान से प्यारा है आइये मिलके बोलें ... . जय हिन्द smile emoticon

Post a Comment

0 Comments