परेशान से वो बुर्जुग मोबाइल
शाँप मेँ आये,
दुकानदार ने देखा तो पूछा
कहिए बाबा क्या दिखाऊँ ?
..
..
वो बुर्जुग बोले - मुझे कुछ खरीदना
नहीँ है
मेरा तो मोबाइल खराब है
ठीक कराना है ,
..
..
दुकानदार ने मोबाइल चैक किया
और बताया कि आपका मोबाइल तो बिल्कुल
ठीक है बाबा ,
..
..
बुर्जुग ने जब ये सुना तो उनकी
आँखों मेँ आँसू आ गये
और मुँह से केवल यही शब्द
निकल पाये ,
..
..
फिर इस पर मेरे बेटों के फोन
क्यों नहीँ आते ?
0 Comments