आज के ज़माने में हमारी Lifestyle में Mobile बहुत ज़रूरी हिस्सा बन गया है !और हमारे आज के दौर में असुरक्षा भी बढ़ी है ! कहना मुश्किल है कि लड़कियां महफूज हैं ! ये ऐप काफी हद तक लड़कियों की सुरक्षा में भागीदारी निभा सकते हैं ! किसी अनजान जगह जा रहे हों या किसी के साथ डेट पर या फिर कही भी घूमने किसी भी तरह के खतरे का अहसास होने पर आप इस ऐप के जरिए गार्जियन बटन को दबा सकते हैं ! इतने में ही आपके भरोसेमंद दोस्त या परिवार और पुलिस वालों को तुरंत आपकी लोकेशन का पता चल जाएगा और वो आपको बचाने में कामयाब हो सकेंगे ! जरूरत पड़ने पर आप इसके जरिए फेक कॉल भी कर सकते हैं ! ये फ्री ऐप है ! इसे IOS और Android पर download कर सकते है। सेफ्टीपिन ऐप के जरिए GPS ट्रैकिंग और अलार्म फीचर के अलावा आपको यूजर कम्युनिटी अपडेट्स भी मिलती रहती हैं ! जिससे आपको पता चल जाता है कि जिस इलाके में आप हैं वो कितना सुरक्षा के लिहाज से कैसा है ! आगे पढ़े जब पानी से खराब हो जाए आपका मोबाइल तो क्या करना चाइये उसे बचाने के लिए....!
इसके अलावा इसमें का विकल्प भी है जिससे आप जरूरत पड़ने पर उस इलाके के आपातकाल नंबर निकालकर मदद मांग सकते हैं ! आईगो सेफली को आप एकदम आपातकाल स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके लिए इसमें दिए गए अलर्ट बटन को टैप करना है ! इसके साथ ही आप या तो हेडफोन को अनप्लग कर दें या फिर अपने फोन को जोर से झटक दें ! इससे तुरंत आपके दोस्तों और परिवार वालों के पास आपका मैसेज पहुंच जाएगा ! ये ऐप IOS और Android पर फ्री उपलब्ध है ! लुकअप एक बैंगलुरू बेस्ड ऐप है ! इसके जरिए आप लोकल पुलिस स्टेशन से चैट कर सकते हैं ! तस्वीरें और लोकेशन डेटा भी शेयर कर मदद मांग सकते हैं ! ग्लिम्प्स एक बढ़िया लोकेशन शेयरिंग ऐप है ! जिसके जरिए जरूरत पड़ने पर आप अपने करीबियों को सूचना दे सकते हैं ! ये लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ! इसके आगे जानिए मोबाइल फोन बन सकता है पुरुषों में नपुंसकता का कारण....? ( The cause of impotence in men )
0 Comments