Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रामायण एक पौराणिक सत्य है...! ( कुछ प्रमाण ) Ramayana is not a Myth

Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti

जी हाँ आज हम आपको बताना चाहते है ! हिन्दुओ का धर्म ग्रन्थ रामायण और उसके किरदार क्या सच है ! या मात्र एक कल्पना आज हम आपको ऐसे साबुत और तथ्य बताएँगे की Ramayana एक सत्य कथा और ग्रन्थ है ये तथ्य जान हिन्दू धर्म मे आपका विश्वास और मजबूत हो जाएगा धर्म और आस्था एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ! जहां धर्म की बात होती है वहां आस्था खुद-ब-खुद आ जाती है ! हिन्दुओं के सबसे बड़े ग्रंथ Mahabharata के साथ भी कुछ ऐसा ही है ! श्री कृष्ण भगवान और गीता भी इसी से जुड़े हैं ! गीता में लिखे शब्दों को हिन्दू धर्म का मार्ग दर्शक कहा जाता है और महाभारत को धर्म और अधर्म के बीच हुआ सबसे बड़ा युद्ध ! उस वक्त के मिले कुछ प्रमाण ये साबित भी करते हैं कि श्री कृष्ण ने इस धरती पर जन्म लिया था और Mahabharata का युद्ध भी हुआ था ! जानिए क्या थी =>  चाणक्य नीति - Chanakya Niti


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


1. अशोक वाटिका => आज उस जगह को Hakgala Botanical Garden कहते हैं ! और जहां सीता जी को रखा गया था उस स्थान को ‘सीता एल्या’ कहा जाता है ! क्युकी हरण के पश्चात सीता माता को अशोक वाटिका में रखा गया था ! उसका कारण ये था की सीता जी ने रावण के महल में रहने से मना कर दिया था !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


2. रावण का महल => पुरातत्व विभाग को श्रीलंका में एक महल मिला है जिसे रामायण काल का ही बताया जाता है ! यहां से कई गुप्त रास्ते निकलते हैं जो उस शहर के मुख्य केंद्रो तक जाते हैं ! ध्यान से देखने पर ये पता चलता है कि ये रास्ते इंसानों द्वारा बनाए गए हैं !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


देखिये : Top 7 Smartphones 2015

3. रामलिंगम => रावण को मारने के बाद भगवान राम को पश्चाताप करना था क्योंकि उनके हाथ से एक ब्राहमण का कत्ल हुआ था ! इसके लिए उन्होंने शिव की आराधना की थी ! भगवान शिव ने उन्हें चार शिवलिंग बनाने के लिए कहा ! एक शिवलिंग सीता जी ने बनाया जो रेत का था ! दो शिवलिंग हनुमान जी कैलाश से लेकर आए थे और एक शिवलिंग भगवान राम ने अपने हाथ से बनाया था ! जो आज भी उस मंदिर में हैं और इसलिए ही इस जगह को रामलिंगम कहते हैं !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


4. गर्म पानी के कुएं => रावण ने कोणेश्वरम मंदिर के पास गर्म पानी के कुएं बनवाए थे ! जो आज भी वहां मौजूद हैं !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


5. श्रीलंका में हिमालय की जड़ी-बूटी => श्रीलंका के उस स्थान पर जहां लक्ष्मण को संजीवनी दी गई थी ! वहां हिमालय की दुर्लभ जड़ी-बूटियों के अंश मिले हैं ! जबकि पूरे श्रीलंका में ऐसा नहीं होता और हिमालय की जड़ी-बूटियों का श्रीलंका में पाया जाना इस बात का बहुत बड़ा प्रमाण है !

6. द्रोणागिरी पर्वत => युद्ध के दौरान जब लक्ष्मण को मेघनाथ ने मूर्छित कर दिया था और उनकी जान जा रही थी ! तब हनुमान जी संजीवनी लेने द्रोणागिरी पर्वत गए थे ! उन्हें संजीवनी की पहचान नहीं थी तो उन्होंने पूरा पर्वत ले जाने का निर्णय लिया ! युद्ध के बाद उन्होंने द्रोणागिरी को यथास्थान पहुंचा दिया ! उस पर्वत पर आज भी वो निशान मौजूद हैं जहां से हनुमान जी ने उसे तोड़ा था !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


7. पानी में तैरने वाले पत्थर => राम सेतु एक ऐसा पुल था जिसके पत्थर पानी पर तैरते थे ! सुनामी के बाद रामेश्वरम में उन पत्थरों में से कुछ अलग हो कर जमीन पर आ गए थे !शोधकर्ताओं नें जब उसे दोबारा पानी में फेंका तो वो तैर रहे थे ! जबकि वहां के किसी और आम पत्थर को पानी में डालने से वो डूब जाते थे !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


8. भगवान हनुमान के पद चिन्ह => जब हनुमान जी ने सीता जी को खोजने के लिए समुद्र पार किया था तो उन्होंने भव्य रूप धारण किया था ! इसीलिए जब वो श्रीलंका पहुंचे तो उनके पैर के निशान वहां बन गए थे ! जो आज भी वहां मौजूद हैं !

देखे : दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क....! यहां बना रहता है मौत का खौफ.....! और इसे देख के काप जाती है रुहः


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


9. Existence of Hanuman Garhi => यह वही जगह है जहां हनुमान जी ने भगवान राम का इंतज़ार किया था ! रामायण में इस जगह के बारे में लिखा है ! अयोध्या के पास इस जगह पर आज एक हनुमान मंदिर भी है !


Ramayana,mahabharat,ram,seeta,hanuman,jadibuti


10. Cobra Hood cave, Sri लंका => कहा जाता है कि रावण जब सीता का अपहरण कर के श्रीलंका पहुंचा तो सबसे पहले सीता जी को इसी जगह रखा था ! इस गुफ़ा पर हुई नक्काशी इस बात का प्रमाण देती है !

आगे देखिये => जानें 7 अनोखी परंपराओं और मान्यताओं के बारे में......!



Post a Comment

0 Comments