सलमान की सबसे पहेली गर्लफ्रेंड सोमी अली
सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे सलमान और सोमी अली बॉलीवुड में जगह बनाने को संघर्ष कर रही थीं ! तब इस बाला के प्यार के किस्से सलमान खान के साथ खूब चले ! Salman की वजह से कुछ फिल्में भी सोमी अली को मिली थीं पर वो कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं !
सलमान की दूसरी गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी
सलमान की शादी की बात की जाए तो उनका रिश्ता मिस इंडिया और Bollywood Actress संगीता बिजलानी के साथ सबसे मजबूत रहा था ! सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करन में सलमान ने बताया मैं एक-दो बार लगभग शादी के करीब पहुंचा ! संगीता बिजलानी के साथ तो कार्ड भी छप गए थे लेकिन बात जमी नहीं !
सलमान की तीसरी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या रॉय
Aishwarya Rai के साथ सलमान खान के अफेयर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं ! इस रिश्ते को लेकर सलमान वाकई बेहद संजीदा थे ! इनकी जोड़ी भी लोगों को पसंद आ रही थी ! सुनने में ये भी आया कि सलमान खान ने सैट पर शूटिंग के दौरान ऐश की पिटाई भी की थी !
सलमान की चौथी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ
सलमान का दिल कमसिन हीरोइनों पर भी आने लगा ! Katrina Kaif पर मेहरबानी कर सलमान ने बॉलीवुड में उनके जमने में खूब मदद की इनके प्यार के किस्से धीरे-धीरे फैलने लगे ! कैटरीना से भी सलमान की दुल्हन बनने की उम्मीद की जाने लगी लेकिन Katrina इसके बाद रणबीर कपूर के प्यार में पड़ गईं और सलमान फिर से अकेले हो गए !
0 Comments