Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिलाओं के लिए घ्‍ार बैठे पैसे कमाने के 5 ऑप्‍शन

सामान्यतौर पर Ladies के साथ कुछ ऐसी समस्‍या आती है कि वो अपने घर के काम और उनकी बच्चो के भविष्य और उनके परिवार के लिए अपना Carrier को भूल जाती हैं. क्युकी महिलाओ को दिन का टाइम ही मिल पता है ऐसे काम करने के लिए अक्‍सर महिलाओं का मन भटक जाता है और वो निराशा भी हो जाती है. लेकिन अब निराश होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि अब हम आपको जो चीज़े बता रहे है उससे आप घर बैठकर भी पैसे कमा सकती है! ये 5 Option हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देने के साथ आपको अच्छा Feel करवाते है और आपको Independent बनाते हैं

ladies,work,jobs,home,tuition


ट्यूशन (Tuition)

अगर आप पढाई का अच्छा अनुभव है और आप आज भी एक अच्छी टीचर है तो आप जो खुद सीखे हुए है वो दूसरों को भी सिखाएं ट्यूशन के ज़रिये . घर पर ट्यूशन भी बेहतरीन ऑप्‍शन है. और इसका एक और अच्छा लाभ है की आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी. और आप अपनी कमाए हुए पैसो से और पढ़ पाएंगी


ladies,work,jobs,home,makeup


Makeup and Beauty

आज की लाइफस्टाइल में महिलाओं को मेकअप ने सबसे ज्‍यादा रोजगार दिया है. भलेचाहे वो शुरुआत एक छोटे से ब्‍यूटी पार्लर से कर सकते है. और आगे भविष्य में आप बिजनेस को आगे बढ़ा सकती हैं.

ladies,work,jobs,home,writing ,article


फ्रीलांसिंग राइटिंग

अगर आपको लगता है की आपको कोई काम नहीं है लेकिन आपके अंदर लिखने पढ़ने का हुनर है तो उसे वैस्ट ना करे जरूरी नहीं आपको अपने काम के लिए किसी भी कंपनी में 8 घंटे देना पढ़े. आप घर बैठकर Article लिख सकती हैं. किसी मैग्‍जीन, या फिर किसी अखबार के लिए इससे आप घर बैठे बैठे एक अच्छी सैलरी पा सकती है


ladies,work,jobs,home,painting


हॉबी क्‍लासेस

अगर आपके अनदर कोई स्पेशल हुनर है जैसे की आपकी हॉबी पेंटिंग करना है , या गिटार बजाने जैसी कोई हॉबी रही है तो आप उस टैलेंट को वैस्ट ना करे आप उससे दूसरे बच्चो को सीखा सकती है क्लास देकर इससे आप अपनी savings भी कर पाएंगी और आपका हुनर भी बरक़रार रहेगा !

ladies,work,jobs,home,cooking


कुकिंग करियर

खाना बनाना तो आम बात है इसे किसी कार्य में नहीं माना जाता लेकिन टेस्‍टी खाना खाए बिना कोई रह भी नहीं सकता . इस परस्तिथि आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्‍ट ऑप्‍शन है. तो यही हमारा पहले ऑप्शन है की आप घर बैठे टिफिन सिस्‍टम शुरू कर सकती हैं. ये आपको घर बैठकर भी अच्छी कमाई दे सकता है .



Post a Comment

0 Comments