आज कल Crime बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना चाइए क्युकी अधिकतर शातिर क्रिमिनल क्राइम करते है तो आपकी चीज़ो को हैक करने के लिए सबसे पहले porn का इस्तमाल करते क्युकी सबसे आसानी से शिकार कर सकते है Porn से ! कुछ समय पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत तीसरा नंबर पे सबसे ज़्यादा Porn देखने वाला देश है, इसी कारण भारत के लोगो सबसे ज़्यादा शिकार बनाया जाता है. इन सब क्रिमिनल क खदेड़ने के लिए दिल्ली पुलिस 'Porn डिटेक्शन स्टिकस' का सहारा ले रही है. यह 'पोर्न डिटेक्शन स्टिकस' एक U.S.B Device है, इस डिवाइस में एक ऐसा Software है जिससे डीलीट किए गए किसी भी प्रकार के डेटा को हम वापस ला सकते है . इस डिवाइस के बारे में Expert का कहना है कि "ये डिवाइस साइबर क्राइम से लड़ने में Police की सहायता करेगा और इससे हमारे देश में होने वाले क्राइम के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसे रोक जा सकता है और उनका ये भी कहना है कि "इस डिवाइस की मदद से पुलिस को इस बात को ट्रेस करके क्रिमिनल की जानकारी बता के किस Computer द्वारा अश्लील कंटेंट इस्तेमाल किया गया था चाहे उस कंटेंट को डिलीट करने के बाद भी पुलिस उसका data और history निकल सकती है .इसकी मदत से मुजरिमो को आसानी से पुलिस पकड़ लेगी ! या फिर लोगों को ब्लैकमैल करने के लिए उनके गलत Photos और videos भेजते हैं. इस कारण दिल्ली पुलिस सकती करेगी !
आगे देखे => मोबाइल में zero Balance होने के बाद भी कर सकते है आप कॉल
आगे देखे => मोबाइल में zero Balance होने के बाद भी कर सकते है आप कॉल
0 Comments