Funny Jokes, Hindi Jokes
लड़का: जल्दी से यहाँ एक 108 एम्बुलेंस भेज दीजिये,
मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है।
उसके नाक से और कान से खून बह रहा है।
शायद उसकी टांग भी टूट गयी है।
ऑपरेटर : आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये।
लड़का : बिट्टन चौराहे पर।
ऑपरेटर : आप मुझे बिट्टन की स्पेलिंग बता दीजिये? (आगे से कोई आवाज़ नहीं आई।)
ऑपरेटर : सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है? (दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई।)
ऑपरेटर : सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
लड़का: हाँ- हाँ माफ़ करना मुझे बिट्टन चौराहे की स्पेलिंग नहीं आती, इसलिए मैं उसे घसीट कर हबीबगंज नाके पर ले आया हूँ। आप नाका की स्पेलिंग लिखो।. NAKA ....!
0 Comments