एक बार मंगलू अपनी ससुराल
गया ..
भूख भी बहुत तेज लगी थी
और खाता भी कुछ ज्यादा था ..
अब सास लगी रोटी बनाने..
आटा एक बार गूँथ लिया
दो बार गूँथ लिया
तीसरी बार भी गूँथ लिया..
सास रोटी बनाते बनाते परेशान..
एक कुत्ता भी चौखट पे बैठा है
कि कब रोटी मिले ..
अब मँगलू ने खाना खाकर
डकार मारी कुत्ते की तरफ देखा
और बोला
ओह ; कुत्ता तो रह गया ..
अब सास के सब्र का बाँध टूट
गया और वो बोली .
"अब इसे भी खा ले !!
0 Comments