Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक फेसबुक के एडमिन

एक फेसबुक के एडमिन को देखने लड़की वाले आए ... बाप - बेटा क्या करते हो..... लड़का--जी मैं फेसबुक पर एडमिन हूँ... बाप-- बेटा ये क्या होता कोई नया पद निकाला है क्या सरकार ने.....??? तनख़्वाह कितनी है बेटा.....??? लड़का-- हर पोस्ट पर 100 लाइक 25 कॉमेंट और 15 शेयर मिलता है । अंकल--बेटा ऐसा तनख़्वाह मैने पहले नही सुना ना ही ऐसी नौकरी सुनी... बेटा ज़रा तफ़सील से बताओ... लड़का(गुस्से मे)--- अंकल एडमिन मतलब महाफालतू प्राणी होता है जिसका पूरा दिन इसी चक्कर मे बीत जाता है कि कहाँ से 4 लाइक्स आएँ पूरा दिन पोस्ट चोरी करने बीत जाता है ......सीधे सीधे शब्दों मे कहूँ तो एडमिन महाबेरोजगार टाइप का प्राणी होता है जिसकी जिंदगी सबसे गयी गुज़री होती है...... अंकल अगर मेरी बात पसंद आई हो तो 1 लाइक दे दीजिएगा... बाप--बेटा रुलाएगा क्या मैं सिर्फ़ लाइक ही नही तेरी इस बात को शेयर भी करूँगा हर उस बाप तक कि अपनी बेटी को आजीवन आविवाहित घर मे रख लेना लेकिन किसी एडमिन के साथ शादी ना करना.... हाहाहाहाहाहा.. 😜😝😁😂

Post a Comment

0 Comments