Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक मजेदार कहानी

एक मजेदार कहानी..... 1 बादशाह अपने सिपाहियो के साथ तालाब पर नहाने के लिए गया वहां कुछ लड़कियां पहले से नहा रही थी, बादशाह की सवारी आते देख वो सभी बाहर ई गई , उसमे एक लड़की बादशाह को पसंद आ गई..!! वो अपने महल वापस आ गया, लेकिन बादशाह की नजरों के सामने बार-बार उस लड़की की ही सूरत आ रही थी, उसका मन किसी भी काम मे नही लग रहा था, रात हुइ..... सारी रात बादशाह उस लड़की के बारे मे ही सोचता रहा, जैसे अभी आप सोच रहे हो सुबह उसने सिपाहियो को आदेश दिया "जाओ पता लगाओ कि वो लड़की कहां रहती है", सिपाहियो ने पता लगाया, उस लड़की का बाप सुनार था, बादशाह ने सुनार को दरबार मे बुलाया. 4 दिन बाध भी सुनार दरबार मे नही आया, बादशाह ने दुबारा बुलावा भेजा, इस बार 8 दिन गुजर गए वो नही आया, बादशाह को गुस्सा आया... ओर.... उसने सुनार को गिरफ्तार करने के लिए सिपाही भेजे.,.. जब वो सुनार के घर पहुचे तो ताला लगा हुआ था...., बादशाह ने सिपाहियों को आदेश दिया कि सुनार को ढुढो..... सिपाहियों ने सुनार को हर जगह ढुढा पर वो नही मिला..... फिर एक तरकीब निकाली...... ओर..... एलान किया कि जो सुनार को ढुंढने. मे मदद करेगा उसे 1किलो सोना मिलेगा..... कइ दिन निकल गए....., सुनार नही मिला़़़़़. एक सप्ताह निकल गया....., फिर भी सुनार नही मिला..... 1 महीने बाध भी सुनार नही मिला.... ओर राजा ने ऐलान किया कि सुनार नही मिला तो सारे लोगों को सजा मिलेगी..... फिर भी सुनार नही मिला.... आखिर मे राजा ने अपने पडो़सी राज्यो से मदद मागीं, उन्होने सुनार को अपने राज्य मे ढुंढा, सुनार नही मिला.... वो मायूस हो गया, एक दिन राजा ने एक सपना देखा, सपने मे उसी तालाब को देखा ओर सपने मे ही दोड़कर तालाब के पास पहुंचा, लेकिन वहां भी कोइ नही था, उदास होकर जब पीछे की ओर मुड़ा तो एक ग्यानी बाबा दिखे, उन्होने नदी पास एक झोपड़ी की ओर इसारा किया, ओर कहा तुझे जिसकी तालाश है वो वहां है", बादशाह चोंककर नींद से उठा ओर सिपाहीयो के साथ तालाब की ओर चला, वो सपने वाला झोपड़ी दिखी, बादशाह खुश हो गया, ओर जब झोपड़ी मे गया तो उसे एक लड़की ओर एक बुढ्ढा आदमी नजर आए, लेकिन वो लड़की बदसूरत थी.... ओर उसका बाप भिखारी था..... अब भी सुनार नही मिला,, आखिर राजा ने तंग आकर सिपाहियो को नाकारा घोसित कर दिया..... ओर..,. केस CBI वालों को दे दिया, फिर भी सुनार नही मिला, और आखिर राजा का, उसके सिपाहियो का, दुसरे राज्य वालो का.... ओर... CBI वालो का सुनार को ढुंढने मे समय ऐसे ही बर्बाद हुआ..... जैसे.... आपका इस मैसेज को पढ़ने मे हुआ.. जिसका कोई मतलब नही. गुस्सा मत करना, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ ..!! किसी ओर को भेजकर बदला ले लो ! सुनार मिल जाए तो बता देना ...... उसकी लड़की बहुत सुंदर है ..! smile emoticon wink emoticon grin emoticon tongue emoticon devil emoticon

Post a Comment

0 Comments