Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑडी कार से भी महंगी है ये भैंस आखिर क्या है खास जानिए

काफी चर्चा में अ रही यह भैंस जी हाँ दोस्तों हरियाणा की ये भैंस कुछ अनोखी है । इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। इस भैंस की रकम ऑडी कार से भी महंगी है। इस भैंस की खुबिया ये है कि ये भैंस एक दिन में 29 लीटर दूध देती है। ये भैंस किसानों के परिवार का पालन पोषण करने में अकेले ही सक्षम है ये भैंस मुर्राह नस्ल की है। इस के लिए ये भी कहा जाता है कि जिसके घर में काली उसकी सदा दिवाली। मुर्राह नस्ल को काला सोना भी कहा जाता है। भिवानी के गुजरानी गांव की ये भैंस की रकम 56 लाख रूपए बताई गई है। यहाँ पर होने वाले इस आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में अभी भैसो को हरा कर जीत हासिल की। इस भैंस ने 29 किलो 500 ग्राम दूध देकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने दूर दूर से अलग-अलग भैंसे आई थीं। इसके साथ ही इस भैंस के रखवाले और मालिक भाई धर्मवीर की भैंस ने दूसरा स्थान हासिल किया। उसने एक बार में 27 किलो 500 ग्राम दूध दिया ।

देखे कैसे => मात्र 75 घर वाले इस गांव ने 47 IAS अधिकारी दिए है भारत को...!


buffalo,29ltr,milk,audi ,car


Post a Comment

0 Comments