जी हाँ मार्किट में एक के बाद एक कार लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स ने किया धमाका...! टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही एक 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली कार लाॅन्च करने वाला है ! सब के दिलों छू रही है ये गाड़ी ! इस काम्पीटिशन के बीच टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार टाटा मेगापिक्सल को लॉन्च करने का मन बना लिया है ! इसे पहली बार 82वें जेनेवा मोटर शो में एक कांसैप्ट के रूप में देखा गया था टाटा मैगापिक्सल में 325 cc सिंगल सिलैंडर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है ! इस कार में एक लिथियम आयन फास्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है ! टंकी फुल कराने पर यह कार एक बार में 900 KM तक चलाई जा सकेगी ! इस कार में प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होगा ! इस कार की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी ! सूत्रों के अनुसार टाटा मेगापिक्सल जनवरी 2016 में लॉन्च हो सकती है ! कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारियों में जुटी है। इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है ! जानिए टॉप 5 दुनिया की सबसे मेहेंगी और सुरक्षित गाड़िया....!
0 Comments