Header Ads Widget

Responsive Advertisement

1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली कार......!



जी हाँ मार्किट में एक के बाद एक कार लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स ने किया धमाका...! टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही एक 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली कार लाॅन्च करने वाला है ! सब के दिलों छू रही है ये गाड़ी ! इस काम्पीटिशन के बीच टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार टाटा मेगापिक्सल को लॉन्च करने का मन बना लिया है ! इसे पहली बार 82वें जेनेवा मोटर शो में एक कांसैप्ट के रूप में देखा गया था टाटा मैगापिक्सल में 325 cc सिंगल सिलैंडर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है ! इस कार में एक लिथियम आयन फास्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है ! टंकी फुल कराने पर यह कार एक बार में 900 KM तक चलाई जा सकेगी ! इस कार में प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होगा ! इस कार की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी ! सूत्रों के अनुसार टाटा मेगापिक्सल जनवरी 2016 में लॉन्च हो सकती है ! कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारियों में जुटी है। इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है ! जानिए टॉप 5 दुनिया की सबसे मेहेंगी और सुरक्षित गाड़िया....!


tata,motors,new,car,launch,100KM

Post a Comment

0 Comments