Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सफलता का रहस्य ( The secret of success )

secret,success,sad picture , image ,believingआज के जीवन में मनुष्य को सबसे ज़्यादा सफलता ( Success ) की टेंशन होती है ! तो आज हम आपको बताने जा रहे है सफलता का रहस्य ! बहुत आसान और बोलचाल के लहज़े में तीन सर्वश्रेष्ठ Management expert इस पुस्तक में आपका Guidance करते हैं कि हर दिन के ज़रूरी कामों को किस तरह सहजभाव से लें और अपने काम को ऊँचे दर्जे के रचनात्मक, आनंददायक और Successful Experiences में रूपान्तरित करें ! और मनुष्य कितनी भी मेहनत कर ले परंतु उसे अपने पर Trust नहीं है तो वह सफल नहीं हो सकता ! अपने पर जिसे विश्वास रहता है उसे अंदर से ही अलौकिक शक्ति का बल मिलता है ! जन्म से ही कोई महान अथवा Talented पैदा नहीं होता ! लेकिन दृढ़तापूर्वक अभ्यास से हरेक व्यक्ति अपने में गुण पैदा कर सकता है ! बहुत से विचारक ऐसे हुए हैं जिन्हें बचपन में बहुत डर लगता था ! परंतु अच्छे संगत विचारों से उनमें Self-confidence जागा और वह ऐसे निडर बने कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें नहीं डरा सकी ! मनुष्य का मन चंचल है इसलिए बुद्धि भी स्थिर नहीं रहती ! बिना बुद्धि स्थिर हुए आत्मविश्वास नहीं हो सकता ! इसलिए सत्पुरुषों की संगत अति आवश्यक है ! अस्थिर बुद्धि वाला व्यक्ति सूखी पत्ती की तरह हवा में उडऩे वाला ! सदैव दूसरों पर ही निर्भर रहता है ! परंतु जिसकी अपनी मजबूती होती है वह अपने बल पर चलता है ! आत्मविश्वास पर खड़ा किया गया भवन हमेशा सुरक्षित रहता है !

आगे पढ़े : चाणक्य नीति - Chanakya Niti

Post a Comment

0 Comments