Header Ads Widget

Responsive Advertisement

2016 की सबसे बड़ी फिल्म बनी Airlift कमाई के मामले में तोडा सबका रिकॉर्ड ...!

इन दिनों सुर्ख़ियो में आ रही अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म ‘Airlift’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है लगातार शानदार कमाई कर रही है. ये फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आ रहे है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है और बहुत ही अच्छी फिल्म बताया है. इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों में कुल 44.30 करोड़ की कमाई कर ली है इस फिल्म ने पहले दिन ही शुक्रवार को 12.35 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने 14.60 करोड़ और तीसरे दिन धमाका करते हुए रविवार को 17.35 करोड़ की कमाई की है. वही देखा जाये तो चौथे दिन भी इसने Mon 10.40 करोड़ की कमाई की . मतलब इस फिल्म से चार दिनों में 54.70 करोड़ की कमाई कर ली है. और बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा लहरा दिया इस फिल्म ने !

इसकी बाद देखिये => क्या कूल है हम 3 ने तोडा अश्लीलता का रिकॉर्ड.......!

airlift , movie , collection , box office


देखिये Movie Trailer  =>

   

Post a Comment

0 Comments