दोस्तों वैसे तो अपने बहुत सारी Train देखि होंगी और train का नाम सुनते ही हम सबके मन ही मन में छुक-छुक की आवाज दौड़ पड़ती है ! सफ़र का एक ऐसा साधन जिसपर आप कभी सवार हुए होंगे ! जानिए एक ऐसी ट्रेन के बारे में जो एक इंच भी आगे नहीं खिसकती फिर भी सैकड़ों लोग इसका आनंद लेने पहुंचते हैं ! यह विश्व का पहला रेल कोच पेटर्न रेस्टॉरेंट है ! जो Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में बनाया गया है ! जहां Platform या कोच में बैठकर आप शानदार लंच या डिनर का आनंद ले सकते हैं ! Madhya Pradesh Tourism Department द्वारा तैयार यह Restaurant 2007 में अस्तित्व में आया था ! इसकी खासियत यह है कि जब आप यहां बैठकर खाना खा रहे होंगे तो ट्रेन के हॉर्न या प्लेटफॉर्म पर होने वाले एनाउंसमेंट जैसी आवाजें सुनकर आप यह महसूस करेंगे जैसे रेलवे स्टेशन पर ही बैठें हों ! इसका नामांकरण भोपाल से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 'शान-ए-भोपाल' के नाम पर रखा गया ! यह रेस्टॉरेट श्यामला हिल्स स्थित Hotel अशोका Lake View में बनाया गया है ! खासतौर पर तैयार किया गया Interior इसके रेल कोच का इंटीरियर खास तौर पर तैयार किया गया है ! कोच की खिड़की पर एक Video चलता रहता है ! जो यह अहसास दिलाता है कि आप सफर कर रहे हैं ! इसके अलावा कोच में बार भी है ! प्लेटफॉर्म पर भी डिनर या लंच का लुत्फ आप उठा सकते !
0 Comments