Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेलवे रिजर्वेशन के नए रूल्स.....!

अगर आप ट्रैन में सफर करते है तो ज़रा ध्यान से देख लीजिये ये नियम रेल में सफर करने वाले Passengers को Reservation form पर अब पूरा नाम लिखना होगा ! शार्ट कट नाम पर रिजर्व टिकट नहीं बनाया जायेगा ! पहचान में आ रही दिक्कतों के चलते रेलवे ने रिजर्वेशन फार्म पर पूरा नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है ! सोमवार से पूर्वोत्तर रेलवे में इसे लागू भी कर दिया गया ! रिजर्वेशन टिकट के लिए भरे जाने वाले आरक्षण फार्म में बहुत सारे यात्री शार्ट कट में नाम लिख देते हैं ! संजीव कुमार की जगह एस कुमार लिखने से उनकी जगह सुग्रीव, सुरेश आदि नामों के भी यात्री सफर कर सकते थे ! Delhi और  Mumbai जाने वाली ट्रेनों के रिजर्वेशन Ticket में ऐसे नाम की अधिकता होती है ! जल्द ही E - tickets पर भी अनिवार्य करने की तैयारी है !

indian railway ,irctc , reservation , t.c , id proof , trains ,ticket


इसी का फायदा उठाकर दलाल व एजेंट पहले ही टिकट बनवा लेते थे और बाद में दूसरे यात्रियों को मनचाहे दाम पर बेच देते थे ! पूरा नाम न होने से आईडी दिखाने पर भी यह पता लगाना आसान नहीं था कि टिकट पर जिसका नाम है सफर भी वही कर रहा है ! लेकिन रेलवे के नए नियम से अब यह संभव नहीं हो सकेगा ! पूरा नाम लिखने पर फर्जीवाड़ा पकड़ में आ जाएगा ! अभी यह नियम टिकट काउंटर पर लागू किया गया है ! रिजर्वेशन के बारे में और जानकारी => अगर आप रेलवे रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं ! तो अब आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है ! इंटरनेट पर रिजर्वेशन की सुविधा तो पहले से ही थी ! हाल ही में खबर आई कि अब आप अपने मोबाइल के जरिए बेहद आसानी से अपना टिकट बुक करवा सकते हैं ! बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए !

आगे पढ़े : एक ऐसी ट्रैन जो 8 सालो से एक ही जगह खड़ी है !




Post a Comment

0 Comments