अगर आप ट्रैन में सफर करते है तो ज़रा ध्यान से देख लीजिये ये नियम रेल में सफर करने वाले Passengers को Reservation form पर अब पूरा नाम लिखना होगा ! शार्ट कट नाम पर रिजर्व टिकट नहीं बनाया जायेगा ! पहचान में आ रही दिक्कतों के चलते रेलवे ने रिजर्वेशन फार्म पर पूरा नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है ! सोमवार से पूर्वोत्तर रेलवे में इसे लागू भी कर दिया गया ! रिजर्वेशन टिकट के लिए भरे जाने वाले आरक्षण फार्म में बहुत सारे यात्री शार्ट कट में नाम लिख देते हैं ! संजीव कुमार की जगह एस कुमार लिखने से उनकी जगह सुग्रीव, सुरेश आदि नामों के भी यात्री सफर कर सकते थे ! Delhi और Mumbai जाने वाली ट्रेनों के रिजर्वेशन Ticket में ऐसे नाम की अधिकता होती है ! जल्द ही E - tickets पर भी अनिवार्य करने की तैयारी है !
इसी का फायदा उठाकर दलाल व एजेंट पहले ही टिकट बनवा लेते थे और बाद में दूसरे यात्रियों को मनचाहे दाम पर बेच देते थे ! पूरा नाम न होने से आईडी दिखाने पर भी यह पता लगाना आसान नहीं था कि टिकट पर जिसका नाम है सफर भी वही कर रहा है ! लेकिन रेलवे के नए नियम से अब यह संभव नहीं हो सकेगा ! पूरा नाम लिखने पर फर्जीवाड़ा पकड़ में आ जाएगा ! अभी यह नियम टिकट काउंटर पर लागू किया गया है ! रिजर्वेशन के बारे में और जानकारी => अगर आप रेलवे रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं ! तो अब आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है ! इंटरनेट पर रिजर्वेशन की सुविधा तो पहले से ही थी ! हाल ही में खबर आई कि अब आप अपने मोबाइल के जरिए बेहद आसानी से अपना टिकट बुक करवा सकते हैं ! बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए !
आगे पढ़े : एक ऐसी ट्रैन जो 8 सालो से एक ही जगह खड़ी है !
0 Comments