दोस्तों आप लोगो ने बहुत बार सुना होगा कि किसी पिता ने या माता ने अपनी तमाम जायदाद वह शोहरत बेबस गरीब बच्चो या अनाथों में बांटदी वह इसलिए क्युकी उसके बहू-बेटे उसे इज्जत सम्मान नहीं देते थे या उसने सिर्फ उनकी जायदात का लालच था , लेकिन चीन में एक अजीब और अनोखा केस सामने आया है जिसे सुनके आप भी हैरान हो जायेंगे। जी हाँ रहने वाले एक पिता ने अपने कमाए हुए Note को कैंची से काट कर बर्बाद कर दिए वो भी सिर्फ इसलिए क्युकी उनके बेटा और बहु उनकी इज़्ज़त नहीं करते थे और उनका ख्याल नहीं रखते थे ! यह घटना China के Sichuan में घाटी है। Chain नाम के इस शख्स की उम्र 85 साल की है इसने अपने बेटे के बर्ताव से इतना दुखी थे कि उन्होंने अपनी जायदाद के 14.22 लाख रुपए (1.40 लाख Yuan) के टुकड़े टुकड़े कर दिए। वह अपने बेटे और बहु को कुछ नहीं देना चाहता था , इसलिए Chain ने ये कदम उठाया !
पढ़े : मौत का मज़ाक बना कर अस्पताल में चला तंत्र मंत्र...! जादू टोना.....!
आगे पढ़े : IAS बनने के बाद भी छोड़ दी नौकरी....?? बच्चो को देनी है फ्री एजुकेशन...!
पढ़े : मौत का मज़ाक बना कर अस्पताल में चला तंत्र मंत्र...! जादू टोना.....!
इस घटना के बाद भी Chain के बेटे Luo ने नोट के टुकड़ों को लेकर बैंक में बदलवाने पहुंच गया। बैंक ने उससे कहा कि वह कटे-फटे नोट तो वापस ले लेगा पर इतने छोटे टुकड़ों में कटे नोट वापस नहीं वापस नहीं कर पायेगा। आप अगर इन नोटों को जोड़कर वापस करते हैं तो हम इन्हें वापस ले सकते हैं। बस फिर क्या था, लुओ और उसकी पत्नी ने मिलकर नोटों को चिपकाना शुरू कर दिया। इस तरह रोज़ वह 19 घंटों तक इन नोटों को चिपकाया करते थे और पूरे तीन महीनों में उन्होंने 1,180 नोटों को चिपकाने का काम पूरा कर लिया। फिर लुओ Bank में नोट बदलने गया तो बैंक वालो ने सारे नोट बदल के पूरी रकम वापस करदी । Chain ने यह रकम अपना पुराना घर बेचकर प्राप्त की थी। चेन को 20.57 लाख रुपए (2 लाख Yuan) मिले थे। इसमें से कुछ पैसे चेन ने छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिए थे, पर लिओ का डर बड़ गया है की कहीं उसके पिता बाकी पैसों को भी बर्बाद ना करने की कोशिश करें।
आगे पढ़े : IAS बनने के बाद भी छोड़ दी नौकरी....?? बच्चो को देनी है फ्री एजुकेशन...!
0 Comments