Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक बार एक बेसिक ..

एक बार एक बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर के एक प्राइमरी स्कूल में जांच के लिए पहुंचे।😠 अधिकारी अध्यापक से - कौन सी क्लास चल रही है और क्या पढ़ा रहे है? अध्यापक - सर इतिहास और रामायण अधिकारी -ओके बच्चों से पूछता हूँ ! एक लड़के से - खड़े हो नाम क्या है तुम्हारा..? लड़का- राजू । अधिकारी- बताओ शिव जी का धनुष किसने तोड़ा था..? राजू- साहब कसम गंगा मइया की पूरा कानपुर जानत है हम बहुत सीधे हैं।हम नही तोडे अधिकारी- चुप बैठ जा। दूसरे से .... तुम बताओ बच्चा - सर 😰😰😰हमऊ नहीं तोड़े । या पप्पू तोड़े होई साहब। पप्पू खड़ा हुआ तुरंत- ये साला कुछो टूटे नाम हमरा ही आवत है। अधिकारी, अध्यापक से- क्या पढ़ाते है आप किसी को नहीं पता धनुष किसने तोड़ा ?😡😡 अध्यापक - सर आप प्रिंसिपल से मिल लेयो हम छुट्टी पे रहे तबही कउनो तोड़ीस होइ वही बतइहें 😜😜 अधिकारी सीधे प्रिंसिपल के पास गए। 😡😡😡😡 ये क्या नाटक है कैसा स्कूल है? यहाँ किसी को ये नही पता की शिव जी का धनुष किसने तोड़ा था ???👿👿 प्रिंसिपल - अरे सर आओ बैठोे तुमऊ १०००-१२०० के धनुष के पीछे परेशान हो। बच्चे है कऊनो तोड़ दिहिस होइ पीछे नई क्लास बननी है। वही बजट मा ठेकेदार से कहि के तुम्हार धनुष भी बनवा देब। बस तुम बिल पास कर देहेओ। अधिकारी बेहोश...... आज तक कोमा में है।

Post a Comment

0 Comments