1.नटवरलाल का वास्तविक नाम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव था और वह पेशेवर वकील था। !
2.नटवरलाल का जन्म बिहार के सीवान जिले में बंगरा गांव में पैदा हुआ था !
3.नटवरलाल खुद को छिपाने के लिए 50 से अधिक फर्जी नाम का इस्तेमाल किया था ।
4.एक और खास बात, नटवर ने कभी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था।
5.उन्होंने टाटा, बिड़ला और भी धीरूभाई अंबानी सहित बड़े बड़े उद्योगपतियों को ठगा था !
6.नटवरलाल के ऊपर 100 से अधिक मामलों दर्ज थे और उसे 8 राज्यों पुलिस पकड़ना चाहती थी !
7.जब नटवरलाल को पकड़ लिए गया तो जेल में उसे 113 साल की सजा सुनाई गई थी !
8.नटवरलाल ने विदेशियों को तीन बार ताजमहल, दो बार लाल क़िला और एक बार राष्ट्रपति भवन को बेच चुका था।
9.नटवर लाल ने एक बार देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सिग्नेचर भी कॉपी करने की कोशिश की थी।
10.नटवरलाल नौ बार गिरफ्तार किया गया था ,लेकिन जेल से आठ बार भाग चुके थे !
11.पिछली बार 1996 में उसे गिरफ्तार किया गया था और उस समय 84 साल का था ।
12.नटवरलाल को उसनके इलाज के लिए AIIMS हॉस्पिटल ले जा रहे थे तभी वह दिल्ली स्टेशन पर फिर गायब हो गए !
0 Comments