1 धीरे चलोगे तोह बार बार मिलोगे
तेज़ चलोगे तोह हरिद्वार मिलोगे !
2.बे खुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते !
जाम दुसरो से छीन कर हम पिया नहीं करते !!
तुमको आगे निकलना है तोह निकल जाओ !
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते !!
पढ़े : कैसे पाये गले की खराश से राहत हम बताते है ...! गले में खराश से आराम के लिए कुछ घरेलु उपाए....!
3.आए थे वो कब्र पर मेरी , दिया बुझाकर चल दिए ,
दिये में जो तेल बचा था , सिर पे लगाके चल दिए !!
4.पलट कर देख जालिम तमन्ना हम भी रखते है !
अगर तुम 70 पे चलते हो तो हम भी 80 पे चलते है
5.हर शर्त हवाओ से लगा रखी है
ये दिल वफाओ से लगा रखा है
ना जाने किस गली से सवारी आ जाये
वो गाडी मेने फूलो से सजा रखी है
6.मालिक की गाडी ड्राइवर का पसीना
चलती है रोड पर बनकर हसीना !!
7.गुल खिले गुलशन खिले खिले गुलदस्ते
कुल्फी खाने से पहले आपको हमारी नमस्ते !!
8.भगवन बचाये तीनो से !!
डॉक्टर , पुलिस , हसीनो से !!
9.राम युग में दूध मिला कृष्ण युग में घी
इस युग में दारू मिली खूब दबाकर पी !!
10.ये नीम का पेड़ चन्दन से काम नहीं !
हमारा लखनव लन्दन से काम नहीं !!
11.क्यों मरते हो बेवफा सनम के लिए
दो गज जमीन मिलेगी दफ़न के लिए !
मारना है तो मेरी मिटटी और वतन के लिए "
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए !!
0 Comments