Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Top 7 Smartphones 2015


मार्किट में एक से बढ़कर एक Smartphones लॉन्च हुए ! लेकिन हम यहां बता रहे हैं उन टॉप 10 Smartphones के बारे में जिन्हें लोगों सबसे ज्यादा सर्च किया ! साल 2015 को अगर हम अगर Smartphones का साल कहे तो गलत नही होगा, क्योंकी इस साल आई फ़ोन 6एस, सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज साथ-साथ नेक्सस 6 लॉन्च किया गया ! यही नहीं मिड रेंज में Micromax, Lava, रेडमी, LG और Motorola ने ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ा ! Smartphones के साथ इस साल एंड्राइड का मार्शमैलो और विंडो 10 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए ! आगे देखिये टॉप 5 दुनिया की सबसे मेहेंगी और सुरक्षित गाड़िया....!


Top,7,Smartphones,2015

1. i Phone 6 => आईफोन 6 का 16 जीबी बेस वेरियंट, जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था, अब ऐमजॉन पर 40,596 रु में उपलब्ध है ! यह ऐपल का पहला बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसका डिस्प्ले 4.7 इंच (1334x750 पिक्सल) है और यह ऐपल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 पर रन करता है ! यह फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी खरीदा जा सकता है ! इस स्मार्टफोन में 8MP आईसाइट कैमरा है जो फेज डिटेक्शन करता है और 43MP पैनॉरमा फोटोज ले सकता है ! इसके फ्रंट कैमरे का रेजलूशन 1.2MP है ! ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलने वाले इस फोन में 1.810mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर है !

Top,7,Smartphones,2015

2. Samsung Galaxy S6 => सैमसंग ने अपने इस कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन से अपनी S सीरीज के फोन को नई पहचान दी ! देखने में बेहद खूबसूरत इस स्मार्टफोन से सैमसंग ने खलबली मचा दी थी ! साथ ही कंपनी को इसकी उम्मीद के मुताबिक ही सफलता भी मिली ! इसकी कीमत - 42,000 रुपए रखी गई ! 

Top,7,Smartphones,2015

3. नेक्सस 6P =>  गूगल के इस पूरी मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन ने अपने डिज़ाइन से सबको चौंकाया और इसके लुक को और बेहतर बनाया इसके 2K डिस्प्ले ने। इसकी कीमत - 39,999 रुपए (लगभग) तय की गई !


Top,7,Smartphones,2015

4. सोनी एक्सपीरिया Z3+ => इसी साल जून में इस फोन को 55,990 रु में लॉन्च किया गया था ! अब इस फोन को इंडियाटाइम्स शॉपिंग से 41,700 रु में खरीदा जा सकता है ! 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले वाले इस फोन की बॉडी मेटल और ग्लास से बनी है ! कम्पनी के मुताबिक इस फोन में लगा ग्लास शैटर-प्रूफ है जबकि बाकी पूरी बॉडी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है ! इस फोन में ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम को कपल किया गया है ! इस फोन में 32 जीबी स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है ! फोन में 20.7MP प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश है जबकि फ्रंट में 5.1MP कैमरा दिया गया है ! इस फोन में 2,930mAh बैटरी है और यह ग्रीन, ब्लैक, कॉपर और वाइट कलर्स में मिलता है ! 

Top,7,Smartphones,2015

5. माइक्रोसॉफ्ट Lumia 950 =>   माइक्रोसॉफ्ट ने बिना मेटल बॉडी या ग्लास बैक के इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन पर अच्छा काम किया है ! पॉलीकार्बोनेट से बने होने के बाद भी इसका डिज़ाइन काफी बेहतर है ! कीमत - 43,699

Top,7,Smartphones,2015

6. मोटारोला MoTo G 3 Genration => यह गूगल पर पांचवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्मार्टफोन है ! कंपनी ने इस हैंडसेट को जुलाई में लॉन्च किया था ! यह फोन 8जीबी और 16जीबी वेरियंट्स में उपलब्ध है ! इसके 8जीबी मॉडल की कीमत अभी 11999 रूपए है ! इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 5 इंच की डिस्पले, 13 एमपी मैन और 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 4जी, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं !

Top,7,Smartphones,2015

7.लेनोवो ए6000 => गूगल में 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्मार्टफोन्स में इसका नंबर दसवां रहा ! लेनोवो ब्रैंड का यह स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हुआ था ! कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के इस 4जी फोन को लोगों ने खूब खरीदा ! मार्केट में अभी इसकी कीमत 6880 रूपए है ! इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा, 2 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है !




Post a Comment

0 Comments