Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्यों करते है हम किस......! जानिए कुछ विशेष जानकारी


why,kissed,Kiss,Each,Other

आज कल के दौर में Kiss आम बात बन गई है क्या आपको पता है की जब हम किसी को 'Kiss' करते हैं तो एक 'Kiss' के दौरान करीब 8 करोड़ बैक्टीरिया का आदान प्रदान होता है ! इनमें से सभी बैक्टीरिया नुकसान पहुंचाने वाले नहीं हों, ऐसा भी नहीं है ! इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति शायद ही अपनी पहली 'किस' भूल पाता हो. इतना ही नहीं Romantic जीवन में चुंबन के नाम से जाना गया है ! ऐसे में 'Kiss' करने के व्यवहार का चलन क्या है ! अगर यह उपयोगी है तो फिर ऐसा तो सभी जानवरों को करना चाहिए ! या फिर सभी इंसानों को करना चाहिए? हालांकि हक़ीक़त यह है कि ज़्यादातर जानवर 'Kiss' नहीं करते हैं ! इस नए अध्ययन में दुनिया के 168 संस्कृतियों का अध्ययन किया गया है ! जिसमें केवल 46 प्रतिशत संस्कृतियों में लोग रोमांटिक पलों में अपने साथी को 'Kiss' करते हैं ! पहले यह अनुमान लगाया जाता रहा है कि 90 प्रतिशत संस्कृतियों में लोग रोमांस के पलों में अपने साथी को 'किस' करते हैं ! लेकिन ऐसा है नहीं ! Kiss जैसी किसी क्रिया का सबसे पुराना उदाहरण हिंदुओं की वैदिक संस्कृति में मिलता है जो करीब 3500 साल पुराना है ! इस नजरिए से देखें तो किस करने को सांस्कृतिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया ! यह इंसानों के एक दूसरे के करीब पहुंचने की कोशिश है ! वलोडारस्की के मुताबिक इसकी शुरुआत कब हुई ये पता लगाना बेहद मुश्किल है ! आगे देखिये => कि‍स करने के 10 बेस्ट तरीके (10 Best Ways to Kiss)


Post a Comment

0 Comments