Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जानिए सेक्‍स संबंध बनाने के बाद पुरुष थकान क्‍यों महसूस करते हैं।



क्‍या आपके पति सेक्‍स करने के बाद आपको समय देने के बजाए सो जाते हैं सेक्स के टाइम पुरुषों के शरीर में Oxytocin Hormone का स्राव बढ़ जाता है ! जो आराम का अनुभव कराता है और पुरुष सो जाते हैं। सेक्‍स के बाद पुरूषों को थकान होना या सो जाने के पीछे भी यही वैज्ञानिक कारण है। सेक्‍स संबंध को सबसे अच्‍छा व्‍यायाम माना जाता है! लेकिन अक्‍सर पुरुष सेक्‍स के बाद थक जाते हैं ! और बाकि तो सेक्‍स के बाद सोना पसंद करते हैं। अच्छी नींद के लिए बहुत उपयोगी माना है। हालांकि महिलाओं को पुरुषों की ये आदत अच्छी नहीं लगती लेकिन पुरुष चाहे तो सेक्स के तुरंत बाद नींद पर नियंत्रण पा सकते हैं। पुरुषों का सेक्स के बाद सो जाना स्वाभाविक है ! क्योंकि इसके पीछे पुरुषों में होने वाले रासायनिक (Chemical) बदलाव जिम्मेदार है। हालांकि पुरुष चाहे तो अपनी इस आदत पर नियंत्रण कर सकते हैं। सेक्‍स करने के दौरान महिलाओं की तुलना में पुरूषों कैलोरी ज्‍यादा खर्च होती हैं! जिससे उनके अंदर थकान बढ़ जाती है ! और उन्‍हें सोना ज़्यादा पसंद आता है। संभोग के बाद साथी को क्वालिटी टाइम देकर अपने संबंधों में प्रगाढ़ता बढा सकते हैं। साथ ही अपने संबंधों में अंतरंगता के महत्व को समझ सकते हैं। वैसे ये भी माना ही जाता है कि सेक्‍स अच्‍छी नींद के लिए बहुत अच्‍छा है। इससे नींद बहुत अच्‍छी आती है। यौन संबंध से थकान और तनाव भी दूर होता है। जिसके कारण पुरुष सोना पसंद करते हैं। संभोग के दौरान स्‍खलन के बाद पुरुष के सारे अंग आराम मांगते हैं ! जिसके कारण पुरुष नींद की आगोश में चले जाते हैं। हालांकि यह थकान ज्‍यादा देर के लिए नहीं होती ! अगर पुरुष चाहें तो इस पर काबू पा सकते हैं और आफ्टरप्‍ले से अपने पार्टनर को और भी खुश कर सकते हैं।


Top Reasons 


1 सेक्‍स के बाद थकान
2.सेक्‍स का समय
3.अधिक कैलोरी समाप्‍त होना
4.तनाव दूर होता है
5.हार्मोन भी है जिम्‍मेदार


Post a Comment

0 Comments