Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जब पानी से खराब हो जाए आपका मोबाइल तो क्या करना चाइये उसे बचाने के लिए....!



आज हमारा Mobile Phone  हर किसी की हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं ! Mobile ने इस युग में संचार की एक नई क्रांति को जन्म दिया है! लेकिन हमारी मुश्किलें और परेशानियां कम करने वाला यह मोबाइल अकसर हमारे लिए परेशानी का भी सब बन जाता है ! आपका कीमती फ़ोन अगर गलती से कई बार पानी से भेट कर बैठता है तो आप घबरा जाते हैं ! आज के समय में मोबाइल लेना जितना आसान है ! उतना ही मुश्किल इसे संभालना है ! आज सभी जानते हैं कि मोबाइल बेहद कमजोर यंत्र होता है ! अगर यह एक बार गिर जाए तो इसके खराब होने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं और गलती से अगर आपने अपने मोबाइल को पानी में गिरा दिया तो 90% केसों में आपको नया मोबाइल ही लेना पड़ता है! मोबाइल फोन को सबसे ज्यादा खतरा भी पानी से ही होता है ! काफी हाइट से जमीन पर गिरने के बाद भी आपका मोबाइल ज्यादातर सिर्फ हार्डवेयरब्ल प्रॉम ही देता है ! लेकिन पानी में जाने के बाद आपके मोबाइल पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों तरह की समस्याएं आ सकती हैं तो सुनिए आज हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरलू तरीके जिसको आप अगर तुरंत follow करते हैं तो आपके फ़ोन के घर पर ही सही होने चांस 50 % तक बनते हैं !


Top 5 Reason to save your Mobile phone

1.सबसे पहले बैटरी निकालें => क्यूंकि पानी से बैटरी का पॉवर फोन को नुकसान पहुंचा सकता है ! ऐसी स्थिति में कई बार मोबाइल को चालू करने से I.C. के खराब होने की संभावना रहती है

2.फोन ऑन ना करें => कभी भी पानी से भीगे हुए फोन को ऑन करने की कोशिश न करें! इससे फोन में शार्ट सर्किट हो सकता है !

3.चावल बड़ा फायदेमंद होता है => अगर फोन पूरी तरह से पानी से भीग चुका है तो अगर फोन को बिना ऑन किए एक कटोरी में भरे हुए चावल के अंदर 24 घंटे के लिए रख दें तो पानी सूख जाता है और मोबाइल खराब नहीं होता !

4.सूरज देवता => पानी से निकालते ही अपने मोबाइल को सबसे पहले धूप के सामने रख दें !

5.पानी सोखने वाले तौलिये एवं नैपकिन => कुछ तोलिये या नैपकिन पानी को बहुत जल्दी सोखते हैं! आप इस तरह के नैपकिन में Phone को 1 दिन के लिए रख दीजिये पानी सोखने के बाद phone वापस से ऑन कीजिये


Post a Comment

0 Comments