हमारे जीवन में घडी एक बहुत ही Important चीज़ है ! घडी छोटी से छोटी चीज़ो में हमें सहता करती है वक़्त को लेकर और अपनी ज़िम्मेदारियों को लेकर भी इसलिए ये हमारी लाइफ में सबसे ज़रूरी चीज़ है कुछ आसान बातों का ध्यान रखा जाए इससे जुड़ी वास्तु की , तो यह आपके बुरे वक़्त को अच्छे में भी बदल सकती है।
देखिये घड़ी से जुड़ी वास्तु की 5 महत्वपूर्ण बातें
हमेशा दक्षिणी दीवार पर ना लगाएं घड़ी
यह दिशा ठहराव की है। साथ ही वास्तु में घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गई है। और इस दिशा में घडी लगते से Success में परेशानिया अति है । घर के बड़े बुजुर्ग यानि घर के मुखिया के सही नई माना जाता है !
बंद घड़ी घर में नहीं रखनी चाहिए
आपके दिमाग में Negativity बढ़ने लगती है। इसलिए घर में फालतू घडियां व अन्य बेकार बंद पड़ी सामान को घर से हटा दीजिये। यही नहीं घर में किसी भी घड़ी पर धूल ना जमें इसका ध्यान भी रखना चाहिए !
पूर्व दिशा घडी के लिए शुभ मानी जाती है
पूर्व दिशा में लगाई गई घड़ी घर का वातावरण शुभ और प्यार वाला बनाए रखती है। और घर के सदस्यों के नए अवसरों की प्राप्ति होती है अगर पश्चिम दिशा में घड़ी लगाने से और उत्तर दिशा में घड़ी लगाने से घर को पैसों के नुकसान से बचाती है।
पेंडुलम वाली घड़ी मानी जाती है लकी
पैंडुलम वाली घड़ी ड्राइंग रूम में लगाना सबसे शुभ होता है। और Pandulm वाली घडियों के लिए मान्यता है कि इंसान के जीवन के बुरा समय को दूर करने वाली होती है और तरक्की के नए अवकर लाती है। पैंडुलम वाली घड़ी के लिए भी पूर्व, पश्चिम , उत्तर दिशा सही है।
घड़ी का समय हमेशा सही रखें
ऐसी घडियां मनुष्य के लिए उसकी हार या नुकसान का कारण बन सकती है। इसलिए घडी का समय सही रखना चाइए और नहीं आगे रखे नहीं पीछे रखे सही समय रखे ! समय के साथ चलना ही समझदारी कहलाता है !
0 Comments