जी हाँ दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक वह सामाजिक उत्सव वाला महाकुंभ एक व्यापक जनसम्पर्क का स्थान है ! महाकुंभ भारत का धार्मिक ही नहीं अपितु यह एक सामाजिक उत्सव भी है ! यहां आने वाले सभी श्रद्धालु एक धर्म यात्री है ! जिसमें सम्पूर्ण भारत के प्रतिनिधि एकत्रित होकर परस्पर परिचय प्राप्त के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं पर विचार कर उनके समाधान के मार्ग खोजने का एक सामूहिक केन्द्र है ! भारत के 4 धार्मिक शहरों "हरिद्वार , इलाहबाद , नासिक और उज्जैन" में कुंभ मेले का आयोजन होता है ! इस साल मध्य प्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक सिहंस्थ महाकुंभ आयोजित होगा ! हिन्दू धर्म में कुम्भ का पर्व हर 12 वर्ष के अंतराल पर चारों में से किसी एक पवित्र नदी के तट पर मनाया जाता है ! हरिद्वार में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी और इलाहाबाद में संगम जहां गंगा, यमुना और सरस्वती मिलती हैं !
अब हम आपको बताते है उज्जैन में होने वाले 2016 महाकुंभ के बारे में...?
भारत के चार कुम्भ पर्वों में उज्जैन का कुम्भ "सिंहस्थ कुम्भ महापर्व" कहलाता है ! यह नगरी अपनी विशिष्ट महानता के लिए भी प्रसिद्ध है ! प्राचीन ग्रन्थों में कुरुक्षेत्र से गया को दस गुना प्रयाग को दस गुना और गया को काशी से दस गुना पवित्र बताया गया है ! लेकिन कुशस्थली अर्थात उज्जैन को गया से भी दस गुना पवित्र कहा गया है ! क्षिप्रा नदी ने उज्जैन के महत्व को और भी बढ़ा दिया है ! वैशाख मास की पूर्णिमा को क्षिप्रा स्नान मोक्षदायक बताया गया है ! उज्जैन में क्षिप्रा-स्नान का महत्व प्रति बारहवें वर्ष पड़ने वाले सिंहस्थ कुम्भ महापर्व पर्व तो और भी अधिक माना जाता है ! उज्जैन कलेक्टर, मध्य प्रदेश पर्यटन, रेलवे आदि महत्वपूर्ण लिंक भी हैं ! इस पर सिंहस्थ के संपूर्ण संदर्भ उपलब्ध हैं ! वेबसाइट पर लाइव दर्शन का लिंक भी है ! इससे आप घर बैठे महाकालेश्वर, हरसिद्धि माता मंदिर, प्रभु मंगलनाथ, चिन्तामन गणेश, कालभैरव और सान्दीपनी आश्रम के दर्शन दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे किए जा सकते हैं !
0 Comments