Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंहस्थ महाकुंभ उज्जैन 2016 की जानकारी...!


Simhasth,Kumbh,Mahaparv,Ujjain,2016,Kumbh,Mela,Madhya Pradesh,Mahakaleshwar Temple,shivraj singh chouhan

जी हाँ दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक वह सामाजिक उत्सव वाला महाकुंभ एक व्यापक जनसम्पर्क का स्थान है ! महाकुंभ भारत का धार्मिक ही नहीं अपितु यह एक सामाजिक उत्सव भी है ! यहां आने वाले सभी श्रद्धालु एक धर्म यात्री है ! जिसमें सम्पूर्ण भारत के प्रतिनिधि एकत्रित होकर परस्पर परिचय प्राप्त के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं पर विचार कर उनके समाधान के मार्ग खोजने का एक सामूहिक केन्द्र है ! भारत के 4 धार्मिक शहरों "हरिद्वार , इलाहबाद , नासिक और उज्जैन" में कुंभ मेले का आयोजन होता है ! इस साल मध्य प्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक सिहंस्थ महाकुंभ आयोजित होगा ! हिन्दू धर्म में कुम्भ का पर्व हर 12 वर्ष के अंतराल पर चारों में से किसी एक पवित्र नदी के तट पर मनाया जाता है ! हरिद्वार में गंगा, उज्जैन में शिप्रा, नासिक में गोदावरी और इलाहाबाद में संगम जहां गंगा, यमुना और सरस्वती मिलती हैं !


Simhasth,Kumbh,Mahaparv,Ujjain,2016,Kumbh,Mela,Madhya Pradesh,Mahakaleshwar Temple,shivraj singh chouhan

अब हम आपको बताते है उज्जैन में होने वाले 2016 महाकुंभ के बारे में...?


भारत के चार कुम्भ पर्वों में उज्जैन का कुम्भ "सिंहस्थ कुम्भ महापर्व" कहलाता है ! यह नगरी अपनी विशिष्ट महानता के लिए भी प्रसिद्ध है ! प्राचीन ग्रन्थों में कुरुक्षेत्र से गया को दस गुना प्रयाग को दस गुना और गया को काशी से दस गुना पवित्र बताया गया है ! लेकिन कुशस्थली अर्थात उज्जैन को गया से भी दस गुना पवित्र कहा गया है ! क्षिप्रा नदी ने उज्जैन के महत्व को और भी बढ़ा दिया है ! वैशाख मास की पूर्णिमा को क्षिप्रा स्नान मोक्षदायक बताया गया है ! उज्जैन में क्षिप्रा-स्नान का महत्व प्रति बारहवें वर्ष पड़ने वाले सिंहस्थ कुम्भ महापर्व पर्व तो और भी अधिक माना जाता है ! उज्जैन कलेक्टर, मध्य प्रदेश पर्यटन, रेलवे आदि महत्वपूर्ण लिंक भी हैं ! इस पर सिंहस्थ के संपूर्ण संदर्भ उपलब्ध हैं ! वेबसाइट पर लाइव दर्शन का लिंक भी है ! इससे आप घर बैठे महाकालेश्वर, हरसिद्धि माता मंदिर, प्रभु मंगलनाथ, चिन्तामन गणेश, कालभैरव और सान्दीपनी आश्रम के दर्शन दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे किए जा सकते हैं !



Post a Comment

0 Comments