Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुनिया की सबसे खतरनाक जेल....!

1. जी हाँ आज हम आपको बताने जा रहे है ! राइकर्स Island New York में 10 Jail हैं जहां लगभग 12 से 17 हजार कैदी रहते हैं ! यहां जेल के अंदर भी कैदियों के साथ जेल के गार्ड और दूसरे कैदी Rape और Murder तक कर देते हैं ! यहां कैदियों के मनोरंजन के लिए "Fight Club" होता है जिसमें कैदी आपस में लड़ते हैं और कई बार तो किसी ना किसी की मौत भी हो जाती है !

dangerous,prisons,world,Island,New York,Fight Club,Russia,Central,jail,Thailand,Gang,Prisoners

पढ़े : बिना घोंसले के बिता देता है पूरी जिंदगी एक पक्षी......!

2. पेटक Island जेल ,Russia में हर कैदी को दिन मे 20 घंटे तक अकेले कालकोठरी में रखा जाता है जहां टायलेट तक की सुविधा नहीं होती ! कैदियों को साल में सिर्फ 2 दिन ही अपनों से मिलने दिया जाता है ! सुविधाओं की कमी और अकेलेपन के शिकार हो चुके कई कैदी सजा पूरी होने से पहले ही या तो पागल हो चुके होते हैं या मर जाते हैं !

dangerous,prisons,world,Island,New York,Fight Club,Russia,Central,jail,Thailand,Gang,Prisoners

पढ़े : ना करे Handsome लड़को पर भरोसा वरना पछताना पढ़ सकता है.....!

3. रूस का व्लादिमिर Central Jail तो बिमारियों का भंडार है ! इस जेल में जरूरत से ज्यादा कैदी रहते हैं ! यहां के Guard कैदियों को जबरन उनके कमरे से बाहर लाते हैं ! दीवार पर हाथ रख तक उन्हें बुरी तरह पीटते हैं !हालत यह हो जाती है कि पीटने के बाद उन्हें जमीन पर घसीटते हुए वापस कमरे तक ले जाना पड़ता है ! यही नहीं कैदियों को एक दूसरे को भी मारने को कहा जाता है !

dangerous,prisons,world,Island,New York,Fight Club,Russia,Central,jail,Thailand,Gang,Prisoners

पढ़े : दुनिया की 8 सबसे बड़ी भगवान हनुमान मूर्तियां

4. बैंग क्वांग जेल Thailand में अपनी सजा के शुरुआती तीन महीनों में कैदियों को बेड़ियों में रहना होता है ! मौत की सजा का इंतजार कर रहे कैदियों को लोहे की हथकड़ियां पहनाई जाती हैं जो उनके पैरों को भी बांध कर रखती हैं ! यहां कम से कम सजा 25 साल की है ! खाने में सिर्फ एक बार एक कटोरी चावल और सब्जी मिलती है ! इस कारण कैदी कुपोषण और बीमारियों के शिकार हो जाते हैं ! जेल में पानी की भी सुविधा बेकार है !

dangerous,prisons,world,Island,New York,Fight Club,Russia,Central,jail,Thailand,Gang,Prisoners

देखे : लड़कियों के लिए कुछ सेफ्टी ऐप....!

5. Venezuela के ला साबानेटा Jail के अंदर लोगों के मरने की आशंका ज्यादा रहती है बजाए सड़कों पर मरने की ! यहां जगह से ज्यादा कैदी रहते हैं ! सुविधाओं के लिए पैसे नहीं मिलते और देखरेख के लिए लोग भी कम हैं ! कैदियों के Gang ही हुक्म चलाते हैं और Rape तो जैसे यहं आम बात होती हैं ! 2013 में एक रेड पड़ी तो यहां से कई हथियार और कोकेन बरामद हुए थे !

dangerous,prisons,world,Island,New York,Fight Club,Russia,Central,jail,Thailand,Gang,Prisoners

जानिए : ये 7 अनोखी परंपराओं और मान्यताओं के बारे में......!

6. गितारामा Central Jail, रवांडा में जरा सी जगह में चार कैदियों को साथ ही सोना, जगना, खाना, पीना और जैसे तैसे रहना होता है ! 400 लोगों के लिए बने इस जेल में 7000 से ज्यादा कैदी रहते हैं ! इनके ऊपर छत तक नहीं होती और चाहे कैसा भी मौसम हो इन्हें ऐसे ही रहना होता है ! 1990 में यहां हुए जनसंहार में भी कई वक्त तक लाशे भी यहीं पड़ी रही थीं ! कैदी धुएं और मांस के सड़ाव की गंध के बीच यहां रहे थे ! यहां तक कि भूख से तड़प रहे कैदी एक दूसरे का ही मांस खाने को मजबूर हो गए थे !

Post a Comment

0 Comments