जी हाँ Film ‘वज़ीर’ Box Office पर सुर्ख़ियो में है लकिन सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है। आपको बताना चाहेंगे फिल्म ने First day 5.57 करोड़ और 2nd day लगभग 7.50 करोड़ रुपए Collection किया हैं। और इसका 3rd day 8.00 करोड़ का बिज़नेस अगर फिल्म के कलेक्शन को टोटल कर दिया जाए तो फिल्म का कलेक्शन तीन दिन में इसने 21.07 करोड़ हो गया है। एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म ‘वज़ीर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है क्योंकि आने वाले हफ्ते में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। फिल्म ‘वज़ीर’ का बजट लगभग 35 करोड़ बताया जा रहा है। ‘वज़ीर’ में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर मुख्य किरदार में हैं। इसके आलावा Aditi Rao Hydari , Neil Nitin Mukesh, John Abraham, Manav Kaul भी इस मूवी में है
आगे जानिए : Top 10 Bollywood Movies of 2015
0 Comments