IAS बनने के बाद भी राजिस्थान के रोमन सैनी ने छोड़ दी नौकरी उन्होंने 22 साल की उम्र सबसे पहली UPSC की परीक्षा attempt की थी ! वह सबसे young IAS officers है देश के यही नहीं वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में सहायक Collector से इस्तीफा देके उन्होंने शिक्षा दी दिल्ली के गर्रेब वह मध्यमवर्गीय बच्चों को दी ! सैनी ने इस्तीफा युवाओं को सिविल सेवा में पढ़ाने व सफलता दिलाने के लिए दिया ! जबलपुर कलक्टर S.N रूपला ने सैनी के इस्तीफे की पुष्टि की ! 16 साल की उम्र में AIIMS का entrance exam पास किया था रोमन ने ! जहां 18वीं रैंक पर थे ! सैनी डॉक्ट बनने के बाद आईएएस परीक्षा में बैठे ! पहली बार में Selected हुए ! पिता एक सामान्य Engineer और मां सिर्फ Housewife हैं ! सैनी की पदस्थापना जून 2015 में जबलपुर में सहायक कलक्टर के रूप में हुई ! सैनी चार महीनो में ही सर्विस कर पाए और वह दिल्ली चले गए ! रोमन ने सितंबर में इस्तीफा पोस्ट कर दिया ! जो जनवरी वो इस्तीफा में मंजूर हो गया !
उन्होंने ये आईडिया स्कूल में सोचा
=> उनके दोस्त गौरव मुंजाल और रोमन एकसाथ 11th में Tution पढ़ने जाते थे !
उस वक़्त उनके दिमाग में ये आइडिया आया की हर बच्चे को अच्छी ट्यूशन क्यों नहीं मिल सकती !
=> 2011 में Youtube चैनल के रूप में Unacademy की शुरुआत हुई थी ! रोमन के दोस्त गौरव ने इसे बनाया था !
=> उन्होंने 10 लाख से ज्यादा Video जारी कर दिए हैं !
=> 5 लाख से ज्यादा बच्चों को फायदा हुआ इससे !
=> उनके Platform से जुड़े हैं ! अभी तक 25 Educators
अनएकेडमी का Smartphone App Launch किया जाएगा जल्द ही जो सबको अपना Tutorial Videos बनाने में सक्षम करेगा !ये Video और App free होंगे ! जिसमे व्यूज़ के आधार पर ही Teachers की लोकप्रियता भी तय होगी !
0 Comments