Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आखिर क्या है Li-Fi जिसने तोडा डाउनलोडिंग का रिकॉर्ड....!

क्या आप सोच सकते है कि एक सेकेंड में तीन घंटे की Movie को आप पालक झपकते ही Download कर सकते है ! तो बिलकुल भी चौंकिए नहीं जल्द आपके लिए यह सच होने वाला है ! वो इसलिए क्योंकि Li-Fi की Speed और उसकी Browsing Wi-Fi से 100 गुना Fast है ! Network के बीच में जो Data है वो डेटा LED Light के जरिए भेजा जाता है ! इस तकनीक की खोज Dr. Harald Haas ने की है जो की एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के Professor है ! हाल ही में लाई-फाई का पहली बार लैब से बाहर खुले जगह में Experiment हुआ जोकी सफल रहा ! यह काम Wi-Fi नहीं बल्कि एक सामान्य नई तकनीकी Li-Fi से अब ये काम संभव होगा ! एक ऐसी ही तकनीकी जो आपको तुरंत Result दे देगी और इस लाई-फाई तकनीक का हाल ही में हुए परीक्षण किया गया है इसके आलावा ये भी माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में यह Internet की दुनिया का नक्शा बदल के रख देगा ! आइए जानते है क्या है एवं उसकी जानकारी और लाई-फाई कैसे काम करता है !


Li-Fi, LED,high speed , Bulb , chips ,new technology,Harald Haas,Wi-Fi

Li-Fi के बारे कुछ विशेष जानकारी


1. इस अविष्कार में एक LED बल्ब के अंदर एक Microchip लगाई जाती है !
2. ये वाई-फाई के मुकाबले बेहतर और उससे ज्यादा सेफ है ! क्योंकि इसमें लाइट दीवार को पार नहीं करती है !
3. लाई-फाई एक ऐसी तकनीक जिसमे LED Bulb के जरिए इंटरनेट को चलाया जा सकता है !
4. यह एक visible Light Communication (VLC) पर निर्भर है ! जिस तरह टार्च चालू करने पर उसकी रोशनी फैलती है !
5. इसका अविष्कार Scotland के University of Edinburgh के साइंटिस्ट हेराल्ड हास ने किया था 2011 में !
6. ये अविष्कार binary code में Transmit होती है !


Li-Fi, LED,high speed , Bulb , chips ,new technology,Harald Haas,Wi-Fi

यह खामी भी हैं इस अविष्कार Li-Fi में......!


हालांकि इस तकनिकी अविष्कार की सबसे बड़ी खामी सिर्फ यह है कि विजिबल लाइट पर निर्भर होने की वजह से यह दीवारों से नहीं गुजर सकती यानि की उसको पार नहीं कर सकती ! हास ने कहा अगले वर्ष तक इसकी खामियों पर और काम करेंगे और इसे वाई-फाई की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है ! जी हाँ लाई-फाई तकनीक पर काम कर रहे हास लगातार 13 सालों से काम कर रहे है और उनका कहना कि आने वाले समय में वाई-फाई पर बहुत ज़्यादा दबाव बढ़ जाएगा ! इसकी जगह ये लाई-फाई अविष्कार लोगों को इंटरनेट और ब्राउज़िंग की बेहतर सुविधा देगा !


Post a Comment

0 Comments